Motorola ने पेश किया 3जी इनेबल Moto E
हैंडसेट निर्माता कंपनी मोटोरोला ने मंगलवार को 3 जी (थर्ड जेनेरेशन) नया मोटो ई लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत मात्र 6,999 रुपये है. नया 3जी इनेबल माटो ई मंगबलवार 11मार्च से फ्लिपकार्ट पर मिलने लगेगा. मोटोरोला इंडिया के जेनरल मैनेजर अमित बोनी ने दिल्ली में कहा कि कंपनी जल्द ही 4जी एलटीइ वाला […]
हैंडसेट निर्माता कंपनी मोटोरोला ने मंगलवार को 3 जी (थर्ड जेनेरेशन) नया मोटो ई लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत मात्र 6,999 रुपये है. नया 3जी इनेबल माटो ई मंगबलवार 11मार्च से फ्लिपकार्ट पर मिलने लगेगा.
मोटोरोला इंडिया के जेनरल मैनेजर अमित बोनी ने दिल्ली में कहा कि कंपनी जल्द ही 4जी एलटीइ वाला स्मार्टफोन मोटो ई भारत में पेश करने वाली है.
इस स्मार्टफोन को खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनलोगों ने हाल ही में अपना फीचर फोन छोड़कर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना शुरू किया है.
स्मार्टफोन के खास फीचरों में इसमें 1.2गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर सीपीयू दिया गया है. 4.5 इंच की डिस्पले दिया गया है, 2390 एमएएच की बैटरी, 5 मेगापिक्सल बैक कैमरा और फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन लॉलीपॉप से अपडेट है.