भारत के अनुरोध पर Facebook से 5,832 आपत्तिजनक कंटेट बैन

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपनी पॉलिसी में परिवर्तन करने जा रहा है. अब फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्‍ट जैसे आतंकवादी संगठन की धमकी, नग्‍नता, हिंसा, यौन उत्‍पीड़न और आत्‍महत्‍या को उकसाने वाले पोस्‍ट और फोटो को जल्‍द ही साइट से हटा दि‍या जाएगा. फेसबुक पर पहले से ही आतंकवादी संगठनों पर प्रतिबंध है अब से इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 12:01 PM
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपनी पॉलिसी में परिवर्तन करने जा रहा है. अब फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्‍ट जैसे आतंकवादी संगठन की धमकी, नग्‍नता, हिंसा, यौन उत्‍पीड़न और आत्‍महत्‍या को उकसाने वाले पोस्‍ट और फोटो को जल्‍द ही साइट से हटा दि‍या जाएगा. फेसबुक पर पहले से ही आतंकवादी संगठनों पर प्रतिबंध है अब से इन संगठनों केा समर्थन या प्रोत्‍साहन करने वाले समहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
इसके लिए भारत सरकार ने भी फेसबुक को लिखे अपने पत्र में निवेदन किया था. इसमें सरकार ने जुलाई 2014 से दिसंबर 2014 के बीच फेसबुक पर पोस्‍ट किए गए आपत्तिजनक भाषणों, धर्म विरोधी टिप्‍पणि‍यों और चित्रों को हटाने के लिए फेसबुक को लिखा था. इसमें सबसे ज्‍यादा 5,832 आवेदन भारत से ही आए थे. जिसे फेसबुक ने पहले ही प्रतिबंधित कर दिया है. यह अनुरोध फॉरेन इंटेलिजेंस सर्विस एक्‍ट और राष्‍ट्रीय सुरक्षा पत्र के माध्‍यम से किया गया है. इस मामले में प्रति‍बंध के लिए टर्की से 3,473 अनुरोध, जर्मनी से 60 और रूस से 55 और पाकिस्‍तान से 54 अनुरोध प्राप्‍त हुए हैं जिसे फेसबुक से हटा दिया गया है.
फेसबुक जल्‍द ही अपने गाइडलाइन में फेरबदल करने जा रहा है जिसके तहत कई एसे आपत्तिजनक कंटेट को साइट से हटा दिया जाएगा. फेसबुक पर 1.39 बिलियन यूजर फिलहाल सक्रिय है. इस गाइडलाइन में बताया जाएगा कि फेसबुक पर किस तर‍ह की सामग्री स्‍वीकार की जाएगी और कौन सी सामग्री प्रतिबंध के दायरे में आएगी. फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग कल अपने फेसबुक अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी. हाल ही में सोशल साइट ट्ट्विटर ने भी ऐसा ही गाइडलाइन जारी किया था जिसमें ‘रिवेंज पोर्न’ को लेकर सख्‍त कानून बनाए गए हैं.
फेसबुक की ग्लोबल पॉलिसी मैनेजमेंट प्रमुख मोनिका बिकर्ट ने सार्वजनिक दिशा निर्देश जारी करते हुए बताया कि फेसबुक के नये नियमों के मुताबिक अब फेसबुक पर वित्तीय अथवा शारीरिक चोट पहुंचाने अथवा किसी को शर्मिंदा करने के मकसद से डराने या धमकाने वाली पोस्ट भी प्रतिबंधित कर दी जाएंगी.
हटेंगे ऐसे कंटेंट :
-पोर्नोग्राफी या अश्लिल फोटो
-बदला लेने की प्रवृति से शेयर किया गया पोस्‍ट और तस्‍वीरें
-लैंगि‍क हिंसा और यौन शोसन संबंधित पोस्‍ट या चित्र
-आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने वाले कंटेंट
-आतंकी संगठनों को समर्थन देने वाला कंटेंट

Next Article

Exit mobile version