Advertisement
अब सबके लिए उपलब्ध WhatsApp वॉयस कॉल फीचर, जानें कितना कटेगा चार्ज
मोबाइल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प हमेशा अपने फीचर अपग्रेड करता रहता है. व्हाट्सएप्प ने आखिरकार अपना वॉयाकॉलिंग फीचर अपडेट कर दिया है. अब यूजर व्हाट्सएप्प के माध्यम से आसानी से अपने दोस्तों को वॉयस कॉल कर सकते हैं. व्हाट्सएप्प पर यह फीचर यूं तो पिछले हिफ्ते ही आ गया था लेकिन अब कंपनी ने इस फीचर […]
मोबाइल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प हमेशा अपने फीचर अपग्रेड करता रहता है. व्हाट्सएप्प ने आखिरकार अपना वॉयाकॉलिंग फीचर अपडेट कर दिया है. अब यूजर व्हाट्सएप्प के माध्यम से आसानी से अपने दोस्तों को वॉयस कॉल कर सकते हैं. व्हाट्सएप्प पर यह फीचर यूं तो पिछले हिफ्ते ही आ गया था लेकिन अब कंपनी ने इस फीचर अपग्रेड कर इसे एक्टिवेट करना आसान कर दिया है.
व्हाट्सएप्प वॉयस कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन के 2.12.5 वर्जन या इसके उपर के वर्जन से अपडेट करना होगा. अगर यह वर्जन यहां उपलब्ध नहीं है जो इसे सीधे गूगल प्ले से अपडेट कर सकते हैं. व्हाट्सएप्प वर्जन अपडेट होते ही कॉलिंग फीचर स्वत: चालू हो जाएगा.
पांच मिनट बात करने पर 1MB डेटा कटेगा
इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर मुफ्त में कॉल रिसीव और डायल कर सकते हैं. इसके लिए मेन बैलेंस से पैसे नहीं कटेंगे. वॉयस कॉल करने पर इंटरनेट डेटा से चार्ज कटेगा.
1 मिनट के लिए वॉयस कॉल करने पर 3जी नेटवर्क पर यह करीब 0.15 एमबी से 0.29 एमबी डेटा कटेगा. इसका मतलब है कि पांच मिनट तक बात करने पर 3जी नेटवर्क पर करीब 1एमबी डेटा कटेगा. 3जी नेटवर्क पर कॉल की क्वालिटी बेहतर है. वहीं 2जी नेटवर्क पर 1 मिनट के कॉल के लिए 0.35 एमबी डेटा कटेगा. यह चार्ज 3जी से कहीं अधिक है.
बिना इंटरनेट डेटा के यह चार्ज 4p /10 KB (3G) और 10p / 10 KB (2G) की दर से कटेगी. इसका मतलब है 1 रुपये प्रति मिनट 3जी नेटवर्क और 2.50 रुपये प्रति मिनट 2जी नेटवर्क पर चार्ज किया जाएगा.
व्हाट्सएप्प कॉलिंग फीचर फिलहाल एंड्रायड यूजरों के लिए उपलब्ध है. iOS और विंडोज यूजरों को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement