सुसाइड रोकने में मदद करेगा facebook

सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक अब मन बहलाने के अलावा सुसाइड रोकने का भी काम करेगी. फेसबुक अगले कुछ महीनों में खुदकुशी की ओर झुक रहे अपने यूजर्स की मदद के लिए एक टूल शुरू करेगा. फेसबुक के एक अधिकारी ने इसका ऐलान किया. अमेरिका में पहले ही शुरू किये जा चुके इस टूल की मानसिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2015 11:13 AM
सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक अब मन बहलाने के अलावा सुसाइड रोकने का भी काम करेगी. फेसबुक अगले कुछ महीनों में खुदकुशी की ओर झुक रहे अपने यूजर्स की मदद के लिए एक टूल शुरू करेगा. फेसबुक के एक अधिकारी ने इसका ऐलान किया.
अमेरिका में पहले ही शुरू किये जा चुके इस टूल की मानसिक चिकित्सकों ने काफी सराहना की है और अब इसे ऑस्ट्रेलिया में शुरू किया जा रहा है. ब्रिस्बेन टाइम्स की खबर के मुताबिक, यह टूल अपने यूजर्स को चिंताजनक पोस्ट के बारे में रिपोर्ट करता है. इसके बाद उन चिंताजनक पोस्ट्स की फेसबुक समीक्षा करता है और पोस्ट प्रसारित करने वाले उपयोगकर्ता को सलाह देता है, मदद मुहैया कराता है और यह भी बताता कि उन्हें कहां से पेशेवर मदद लेनी चाहिए.

फेसबुक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की अध्यक्ष मिया गार्लकि ने कहा कि फेसबुक ‘यंग एंड वेल रिसर्च सेंटर’ के साथ खुदकुशी पर लगाम लगाने वाले बिल्कुल स्थानीय प्रारूप के टूल पर काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस टूल को लेकर काफी सकारात्मक प्रतिक्रि या मिल रही है और ऑस्ट्रेलिया में हम इस टूल को अगले कुछ महीनों में शुरू करने जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version