Facebook ने लॉन्‍च किया नया वीडियो एप्‍प ”Riff”, जानें क्‍या है खास

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने वीडियो एप्‍प लॉन्च किया है. इस वीडियो एप्प का नाम ‘रिफ’ है. इस एप्‍प की मदद से तरह-तरह के वीडियो क्लिप्स को जोड़ा जा सकता है. यह एप्प फेसबुक चैट के थ्रेड के जैसे यह काम करेगा जिसमें अन्‍य यूजर भी अपना वीडियो पोस्‍ट करके इसे वायरल कर सकते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2015 1:46 PM
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने वीडियो एप्‍प लॉन्च किया है. इस वीडियो एप्प का नाम ‘रिफ’ है. इस एप्‍प की मदद से तरह-तरह के वीडियो क्लिप्स को जोड़ा जा सकता है. यह एप्प फेसबुक चैट के थ्रेड के जैसे यह काम करेगा जिसमें अन्‍य यूजर भी अपना वीडियो पोस्‍ट करके इसे वायरल कर सकते हैं.
पहली बार जब किसी यूजर को रिफपर वीडियो बनाना है तो उसे एक हैशटैग के साथ अपने किसी दोस्‍त को टैग करना होगा. यह एप्‍प 20 सेंकेंड तक के वीडियो क्लिप का एक चेन तैयार कर देगा जोएक ही हैशटैग के साथ वायरल किया जाएगा. फिलहाल यह एप्‍प आईओएस और एंड्रायड यूजरों के लिए उपलब्‍ध है.
पिछले साल चैरिटी के लिए लिया गया ‘आईस बकेट चैलेंज’ का वीडियो फेसबुक पर खूब वायरल हुआ था. कई सेलिब्रीटीज को इस वीडियो के माध्‍यम से खुद पर बर्फ से भरी बाल्‍टी उढ़लते हुए दिखाया गया था. इसी के बाद फेसबुक के अधिकारियों को यह एप्‍प तैयार करने का विचार आया.
बुधवार 1 अप्रैल कोअपने प्रेस रिलीज में फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर जोश मिलर ने इस एप्प की जानकरी दी. उन्‍होंने बताया कि एकसाथ इस तरह से वीडियो पोस्ट करना बहुत मजेदार अनुभव होगा.

Next Article

Exit mobile version