रिलायंस ने लॉन्च किया पहला मैसेजिंग, वीडियो एप्प ”Jio Chat ”
रिलायंस ने अपना पहला मैसेजिंग एप्प ‘जियो चैट’ लॉन्च कर दिया है. रिलायंस इंडिया मोबाइल के मालिक मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलांयस जियो इन्फोकॉम ने सोशल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प को टक्कर देने के लिए यह एप्लिकेशन लॉन्च किया है. इस मैसेजिंगएप्पका नाम जियो चैट रखा गया है. इस फिलहाल एंड्रायड और आईओएस यूजरों के […]
रिलायंस ने अपना पहला मैसेजिंग एप्प ‘जियो चैट’ लॉन्च कर दिया है. रिलायंस इंडिया मोबाइल के मालिक मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलांयस जियो इन्फोकॉम ने सोशल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प को टक्कर देने के लिए यह एप्लिकेशन लॉन्च किया है.
इस मैसेजिंगएप्पका नाम जियो चैट रखा गया है. इस फिलहाल एंड्रायड और आईओएस यूजरों के लिए पेश किया गया है. यह पहले से ही गूगल प्ले स्टोर और एप्प स्टोर पर उपलब्ध है.
जियो चैट भी अन्य मोबाइल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप्प, लाइन, वी चैट,बीबीएम और हाइक कीही तरह है. खास बात है कि कंपनी ने इस एप्प में पहले से ही वॉयस कॉलिंग, ऑडियो नोट का फीचर दिया है. जिस सर्विस को व्हाट्सएप्प ने हाल ही में शुरू किया है.
इसके अलावा कंपनी ने नये फीचर जैसे वीडियो कॉल, इंस्टेंट वीडियो भी जोड़ागया है. स्टीकर, डूडल्स, मीडिया शेयर, लोकेशन शेयर, इमोटिकॉन्स जैसे ढेर सारे ऑप्शन दिये गये हैं.
ब्लैकबेरी के बीबीएम की ही तरह इस एप्प के द्वारायूजर अपनेफेवरिट ब्रांड और सेलिब्रिटी की अपडेट भी पा सकते हैं. इसमें न्यूज, इंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स की भी अपडेट ले सकते हैं.
जियो चैट ऑलाइन भरी काम कर सकता है. इसमें इन्बॉक्स मैसेज की तरह मैसेज को सेव करके यूजर या प्राप्तकर्ता के ऑनलाइन होते भेज सकता है.