4 More Apple Stores In India: भारत में खुलेंगे ऐपल के 4 और स्टोर, पहले मेड इन इंडिया आईफोन 16 प्रो मॉडल भी पेश करेगी कंपनी
4 More Apple Stores In India: ऐपल ने इससे पहले, अप्रैल 2023 में भारत में अपने पहले दो स्टोर दिल्ली और मुंबई में खोले थे.
4 More Apple Stores In India: आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल भारत में चार और स्टोर खोलेगी. ये ऐपल स्टोर्स पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में स्थित होंगे. कंपनी जल्द अपने पहले मेड इन इंडिया आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स भी पेश करेगी.
ऐपल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (खुदरा) डेयरड्रे ओब्रायन ने बयान में कहा, हम अपने दलों का निर्माण कर खुश हैं क्योंकि हम भारत में और अधिक स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं. हम इस देश में अपने ग्राहकों के जुनून से प्रेरित हैं.
ऐपल ने इससे पहले, अप्रैल 2023 में भारत में अपने पहले दो स्टोर दिल्ली और मुंबई में खोले थे. इस घटनाक्रम से अवगत लोगों के अनुसार, नये स्टोर अगले वर्ष खोले जाने की संभावना है. कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा, ऐपल अब भारत में आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स सहित सभी आईफोन 16 का विनिर्माण कर रहा है.
ऐपल ने 2017 में भारत में आईफोन का विनिर्माण शुरू किया था. बयान में कहा गया, भारत में निर्मित आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स जल्द ही हमारे स्थानीय ग्राहकों के लिए और दुनिया भर के चुनिंदा देशों में निर्यात के लिए उपलब्ध होंगे. पीटीआई भाषा ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि मेड-इन-इंडिया आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स की आपूर्ति इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है.
iPhone 14 Offer: कीमत सुन यकीन नहीं होगा, ऑफर खत्म होने से पहले खरीद लें फोन
Ratan Tata ने खेला iPhone 16 पर बड़ा दांव, डिस्काउंट के साथ 10 मिनट में डिलीवर कर रही उनकी कंपनी
iPhone 16 Plus Pro Max Price & Specs: नये आईफोन्स की कीमत और खूबियां क्या हैं?