माइक्रोसाफ्ट ने आइओएस व एंड्रायड उपकरणों को डेवलपरों के लिए खोला

सैन फ्रांसिस्को : भारत में करीब 16 लाख डेवलपरों के लिए नये मार्ग खोलते हुए माइक्रोसाफ्ट ने साफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (एसडीके) का एक सेट पेश किया है जिससे उन्हें वेब, डाट नेट, विन 32, एंड्रायड और आइओएस के लिए अपने कोड विंडोज 10 के अनुरुप ढालने में मदद मिल सके. विंडोज 10 को पेश करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 1:40 PM

सैन फ्रांसिस्को : भारत में करीब 16 लाख डेवलपरों के लिए नये मार्ग खोलते हुए माइक्रोसाफ्ट ने साफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (एसडीके) का एक सेट पेश किया है जिससे उन्हें वेब, डाट नेट, विन 32, एंड्रायड और आइओएस के लिए अपने कोड विंडोज 10 के अनुरुप ढालने में मदद मिल सके. विंडोज 10 को पेश करने की तिथि की अभी तक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसे आगामी सीजन से पहले पेश किये जाने की संभावना है.

माइक्रोसाफ्ट के सीइओ सत्य नडेला ने यहां सालाना बिल्ड सम्मेलन में एकत्र हुए डेवलपरों को बताया, ‘माइक्रोसाफ्ट का उन प्लेटफार्मों के लिए जबरदस्त महत्वाकांक्षाएं हैं जो विंडोज, अजुरे और आफिस के डेवलपरों को सशक्त बनाएं. हम साथ मिलकर और अधिक निजी एवं सूझबूझ भरे अनुभव का सृजन करेंगे जिससे अरबों लोग काफी कुछ हासिल कर सकें.’

Next Article

Exit mobile version