नेट निष्पक्षता : इंटरनेट डाट ऑर्ग ने डेवलपरों के लिए खोला मंच
नयी दिल्ली : नेट निष्पक्षता की बहस में आलोचनाओं का शिकार रही फेसबुक ने आज अपने इंटरनेट डाट ऑर्ग मंच को हर तरह की सामग्री और ऐप्लिकेशन का विकास करने वालों के लिए खोल दिया है बशर्ते वे उसके कुछ दिशानिर्देशों के अनुरूपहों. हालांकि रिलायंस कम्यूनिकेशंस अब भी भारत में फेसबुक की इस सेवा के […]
नयी दिल्ली : नेट निष्पक्षता की बहस में आलोचनाओं का शिकार रही फेसबुक ने आज अपने इंटरनेट डाट ऑर्ग मंच को हर तरह की सामग्री और ऐप्लिकेशन का विकास करने वालों के लिए खोल दिया है बशर्ते वे उसके कुछ दिशानिर्देशों के अनुरूपहों. हालांकि रिलायंस कम्यूनिकेशंस अब भी भारत में फेसबुक की इस सेवा के साथ भागीदारी करने वाली एकमात्र भारतीय दूसरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी है. क्लियरट्रिप और एनडीटीवी ने अपने को इस मंच से अलग कर लिया है.
इंटरनेट डाट ऑर्ग के उपाध्यक्ष (उत्पाद) क्रिस डैनियल्स ने कहा कि यह मंच ऐसे सभी डेवलपरों के लिए खुलेगा जो कुछ दिशानिर्देश का अनुपालन करते हैं और जिनकी सामग्री फीचर-फोन तथा स्मार्टफोन दोनों के जरिए और सीमित बैंडविड्थ के सहारे सर्फ की जा सके.
यह पहल देश में नेट निष्पक्षता पर चल रही बहस के बीच हुई है जिसके तहत सभी इंटरनेट पर हर प्रकार की सामग्री को बराबरी का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है. इस सिद्धांत के तहत किसी भी इकाई या कंपनी को दूरसंचार सेवा कंपनियों को भुगतान के आधार पर कोई प्राथमिकता नहीं दी जाएगी.