खुशखबरी : फेसबुक अब ला रहा है वीडियो कालिंग फीचर

फेसबुक अब अपने ग्राहकों के लिए नया फीचर ला रहा है. अब फेसबुक के उपभोक्ता इस फीचर के माध्यम से वीडियो कालिंग की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे. फेसबुक मैसेजिंग के वाइस प्रेसिडेंट डेविड मार्कस ने कहा कि मुझे यह जानकारी देते हुए कहा कि हमें खुशी हो रही है हम दुनिया भर में अपने मैसेंजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 8:28 PM

फेसबुक अब अपने ग्राहकों के लिए नया फीचर ला रहा है. अब फेसबुक के उपभोक्ता इस फीचर के माध्यम से वीडियो कालिंग की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे. फेसबुक मैसेजिंग के वाइस प्रेसिडेंट डेविड मार्कस ने कहा कि मुझे यह जानकारी देते हुए कहा कि हमें खुशी हो रही है हम दुनिया भर में अपने मैसेंजर पर वीडियो कॉल का फीचर रॉल आउट कर रहे है. कुछ देशों के लिए हमारा क्वालिटी सुधार का काम चल रहा है.

दुनियाभर में अभी फेसबुक मैसेंजर एप के 600 मीलीयन ग्राहक है. अप्रैल के महीने में फेसबुक ने इस बात की घोषणा किया था कि मैसेंजर वीडियो को 18 देशों में रॉलआउट किया जाएगा. इन देशों में बेल्जियम , कनाडा, क्रोटिया, डेनमार्क , फ्रांस, ग्रीक , आयरलैंड, लाओस, लिथियुना, मैक्सिकों , नाइजरिया, नार्वे, पौलेंड, पुर्तगाल , ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल है,.
भारत में अबतक यह मैसेंजर अपडेट गूगल प्ले में नहीं पहुंचा है. अपने इस वीडियो कालिंग फीचर से फेसबुक माइक्रोसाफ्ट के स्काइप, एप्पल के फेसटाइम और गूगल के हैंगआउट को टक्कर देगी.

Next Article

Exit mobile version