गूगल ने यूजर्स को दिया एक और खास तोहफा, ‘गूगल फोटोज’ लॉन्च

गूगल ने अपने यूजर्स को एक खास तोहफा देते हुए फोटो मैनेजमेंट एप्प और वेबसाइट लॉन्च की है. क/ड 2015 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में ‘गूगल फोटोज’ नाम से इस खास प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया, जो बहुत ही खास फीचर ले कर आया है. यह काफी सुविधाजनक है. गूगल फोटोज को बेहद आसान बनाया गया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 10:36 AM
गूगल ने अपने यूजर्स को एक खास तोहफा देते हुए फोटो मैनेजमेंट एप्प और वेबसाइट लॉन्च की है. क/ड 2015 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में ‘गूगल फोटोज’ नाम से इस खास प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया, जो बहुत ही खास फीचर ले कर आया है. यह काफी सुविधाजनक है.
गूगल फोटोज को बेहद आसान बनाया गया है, ताकि आप अपने कंप्यूटर के साथ ही मोबाइल फोन के जरिए भी इसका इस्तेमाल कर सकें. यह फोटो और वीडियो दोनों डिजाइन के लिए बनाया गया है. इसे वेबसाइट, आइफोन एप्प और एंड्रायड एप्प के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
कहीं भी शेयर करें तस्वीरें
गूगल के मुताबिक, यह तस्वीरें रखने और कहीं भी शेयर करने के लिए बेहद सुरक्षित जगह है. इसमें आप अपनी तस्वीरों और वीडियो को दिन, महीना और साल के हिसाब से सेट करके रख सकते हैं और जब चाहे इसे देख सकते हैं. इसे आप आसानी से बदल भी सकेंगे. मोबाइल फोन में इसे इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से इसका खास एप्प डाउनलोड किया जा सकता है. गूगल फोटोज में सेव की जाने वाली हर तस्वीर गूगल के सर्वर में जायेगी और आपकी गूगल ड्राइव पर सीधे अटैच हो जायेगी.
इस फीचर में आपकी हालिया अपलोड की गयी तस्वीरें सबसे ऊपर दिखेंगी. गूगल ने यूजर्स को सहूलियत देते हुए कहा कि इस सर्विस और एप्प में अनलिमिटेड स्टोरेज की सुविधा है. साथ ही तस्वीरों को दोस्तों के साथ शेयर करने की सुविधा भी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version