10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्टफोन से मिलेगी भूकंप और सुनामी की जानकारी

वाशिंगटन: अगर आप अचानक से आने वाले भूकंप और तूफान को लेकर टेंशन में रहते है तो आपके लिए राहत भरी खबर है. वैज्ञानिको ने एक ऐसा नया उपकरण इजाद किया गया है जिसे आप अपने घरों में रख सकते हैं और वह स्थानीय क्षेत्र में भूकंप या सुनामी आने पर आपको आगाह कर सकता […]

वाशिंगटन: अगर आप अचानक से आने वाले भूकंप और तूफान को लेकर टेंशन में रहते है तो आपके लिए राहत भरी खबर है. वैज्ञानिको ने एक ऐसा नया उपकरण इजाद किया गया है जिसे आप अपने घरों में रख सकते हैं और वह स्थानीय क्षेत्र में भूकंप या सुनामी आने पर आपको आगाह कर सकता है.

एक छोटा, गोल, सपाट, धातु सिलेंडर जैसा दिखने वाला यह उपकरण ब्रिंको भूकंप की चेतावनी और निगरानी प्रणाली से एक मोबाइल एप्लिेकशन के साथ जुडा हुआ है.ब्रिंको अंतरराष्ट्रीय भूकंप नेटवर्क से जुडा हुआ है और स्थानीय क्षेत्र में भूकंप या सुनामी का पता लगने पर आवाज, चमकती रोशनी (फ्लैशिंग लाइट) और अलार्म के जरिये उपयोगकर्ताओं को आगाह कर सकता है.
ब्रिंको पांच, दस यहां तक 30 सेकेण्ड पहले आपको भूकंप की चेतावनी दे सकता है.इस उपकरण से सुनामी की चेतावनी कई घंटे पहले मिल जाती है.भूकंप के पहले झटके की शुरूआत में ही ब्रिंको एक चेतावनी दे पाने में सक्षम है. पहले झटके के आधार पर इस बात का आकलन लगाया जा सकता है कि दूसरा हल्का झटका कब आयेगा और इसके आधार पर चेतावनी मिल सकती है.
अगर एकदम हल्के झटके का पता लगेगा तो एक पीली बत्ती जलेगी और ध्वनि संदेश मिलेगा सेकेण्ड में हल्के झटके की संभावना है. किसी तरह की क्षति की संभावना नहीं है. इसी तरह खतरनाक झटके के वक्त लाल बत्ती जलेगी और ध्वनि संदेश में खुद को बचाने या तुरंत बाहर जाने के लिए कहा जायेगा.
गिजमैग की रिपोर्ट के अनुसार इसके साथ जुडा हुआ मोबाइल एप्प घर से बाहर होने की स्थिति में प्रयोगकर्ताओं को भूकंप की चेतावनी देगा. अगले साल जुलाई में इसकी बिक्री शुरू होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें