You Tube में अब आप देख सकेंगे Vertical वीडियो
न्यूयार्क : मोबाइल प्लेटफार्म की लोकप्रियता को देखते हुए यू ट्यूब अब स्मार्टफोन के लिए नया डिजायन और फीचर्स ला रही है. इसके मदद से अबVertical वीडियो भी यू-ट्यूब में अपलोड होगा. नये ऐप में वीडियो अपडेट आसानी से किया जा सकता है. इस ऐप के मदद से आप Vertical वीडियो को फूल स्क्रीन देख […]
न्यूयार्क : मोबाइल प्लेटफार्म की लोकप्रियता को देखते हुए यू ट्यूब अब स्मार्टफोन के लिए नया डिजायन और फीचर्स ला रही है. इसके मदद से अबVertical वीडियो भी यू-ट्यूब में अपलोड होगा.
नये ऐप में वीडियो अपडेट आसानी से किया जा सकता है. इस ऐप के मदद से आप Vertical वीडियो को फूल स्क्रीन देख सकते है. यू -ट्यूब के सीइओ सुसान वजोसिकी ने कहा कि इस तरह की सुविधा से लोग अब Vertical वीडियो बनाने के लिए प्रेरित होंगे.
गौरतलब है कि यू-ट्यूब को इन दिनों फेसबुक के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी पड़ रही है.