Loading election data...

ऐसे ख्याल रखिए आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी का

टेक डेस्क आजकल स्मार्टफोन का चलन है और स्मार्ट फोन की बैटरी को लेकर सबकी चिंताएं रहती हैं. इंटरनेट व कई दूसरी सेवाओं को यूज करने के कारण स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है. अब वह दौर चला गया जब आप सिंपल फोन एक दिन चार्ज कर दो-तीन दिन चला लेते थे. अब तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 11:24 AM

टेक डेस्क

आजकल स्मार्टफोन का चलन है और स्मार्ट फोन की बैटरी को लेकर सबकी चिंताएं रहती हैं. इंटरनेट व कई दूसरी सेवाओं को यूज करने के कारण स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है. अब वह दौर चला गया जब आप सिंपल फोन एक दिन चार्ज कर दो-तीन दिन चला लेते थे. अब तो दिन में दो-दो बार ज्यादातर लोगों को मोबाइल बैटरी चार्ज करना होता है.

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप अपनी बैटरी की सेहत का हाल कैसे पता करेंगे. इसके लिए आसान रास्ता यह है कि आप *#*#4636#*#* डायल करें. डायल करने के बाद आपको एक सर्विस मेनू में प्रवेश करेंगे, जहां आपको आपकी बैटरी की सेहत का हाल पता चलेगा.

एप भी डाउनलोड कर सकते हैं

इसके अलावा दूसरा रास्ता आप यह अपना सकते हैं कि गुगल प्ले स्टोर से बैटरी मॉनिटरिंग एप डाउनलोड कीजिए. इस एप से बैटरी की पूरी जानकारी मिलेगी. इसमें वोल्टेज व टेंपरेचर का भी पता चल जायेगा. अगर आपकी बैटरी की आयु एक साल पूरी हो गयी हो तो आपको विशेष ख्याल रखना होता है, क्योंकि उसके बाद वह कमजोर होने लगता है.

बैटरी के चार्ज होने पर रखें निगाह

आप अपने मोबाइल की बैटरी के चार्ज होने पर नजर रखें. अगर आपके मोबाइल की बैठरी चार्ज होने के बहुत जल्दी कम जो जाती है, तो समझिए उसकी हालत खराब होनी शुरू हुई है. अगर वह बहुत जल्दी डाउन होता है, तो समझिए बैटरी की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है.

बैटरी के फुलने से भी सेहत पता चलती है

बैटरी जैसे-जैसे कमजोर होती है, वह फुलने लगती है. उसकी मोटाई बढ जाती है. लिथियम बैटरी चार्जिंग के साथ धीरे-धीरे कमजोर होती है.

Next Article

Exit mobile version