इंस्टाग्राम ने विज्ञापन प्लेटफार्म भारत में शुरू किया
नयी दिल्ली: फेसबुक की मोबाइल फोटो शेयरिंग सेवा इंस्टाग्राम ने अपना प्लेटफार्म भारत व 30 अन्य देशों के विज्ञापनदाताओं के लिए खोला है. यानी इन देशों के विज्ञापनदाता इस एप्प पर विज्ञापन दे सकेंगे. फेसबुक इंडिया की प्रबंध निदेशक कीर्तिगा रेड्डी ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी उन्होंने कहा, इस महीने से, इंस्टाग्राम भारत […]
नयी दिल्ली: फेसबुक की मोबाइल फोटो शेयरिंग सेवा इंस्टाग्राम ने अपना प्लेटफार्म भारत व 30 अन्य देशों के विज्ञापनदाताओं के लिए खोला है. यानी इन देशों के विज्ञापनदाता इस एप्प पर विज्ञापन दे सकेंगे.
फेसबुक इंडिया की प्रबंध निदेशक कीर्तिगा रेड्डी ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी उन्होंने कहा, इस महीने से, इंस्टाग्राम भारत में इस प्लेटफार्म पर विज्ञापन का मौका देगी। हम अनेक नये फीचर की पेशकश करेंगे. यह सेवा जिन 30 और देशों में शुरू की जा रही है उनमें इटली व स्पेन भी शामिल है.
उन्होंने कहा कि कंपनी के प्लेटफार्म पर आने वाली पहली चार कंपनियों में यूनीलीवर, पीएंडजी, नेस्ले व पेपरबोट है.