प्रमाणिक एकाउंट के लिए फेसबुक ने शुरू किया ‘मेंशन्स ऐप”

ह्युस्टन : फेसबुक अब आम व्यक्तियों को ‘मेंशन्स ऐप’ उपयोग करने की इजाजत दे रही है जिससे उपयोक्ताओं को अपने ‘फालोअर’ से संवाद करने और अपने पोस्ट साझा कर सकेंगे. इस ऐप से पत्रकारों को फायदा होगा. पत्रकार अब अपनी फेसबुक वाल पर ज्यादा सूचना साझा कर सकेंगे क्योंकि ‘मेंशन्स ऐप’ उन्हें सिर्फ दोस्तों तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2015 3:06 PM

ह्युस्टन : फेसबुक अब आम व्यक्तियों को ‘मेंशन्स ऐप’ उपयोग करने की इजाजत दे रही है जिससे उपयोक्ताओं को अपने ‘फालोअर’ से संवाद करने और अपने पोस्ट साझा कर सकेंगे. इस ऐप से पत्रकारों को फायदा होगा. पत्रकार अब अपनी फेसबुक वाल पर ज्यादा सूचना साझा कर सकेंगे क्योंकि ‘मेंशन्स ऐप’ उन्हें सिर्फ दोस्तों तक ही नहीं, बल्कि सार्वजनिक ‘फालोअर’ के साथ पोस्ट साझा करने की इजाजत देता है.

‘मेंशन्स ऐप’ के प्रोडक्‍ट मैनेजर वादिम लावरुसिक ने मीडिया को बताया यह परिवर्तन ‘हजारों’ फेसबुक उपयोक्ताओं पर लागू होगा जिनके एकाउंट प्रमाणित हैं. इसमें पत्रकार भी शामिल हैं. लावरुसिक ने कहा कि चाहे फेसबुक का इस्तेमाल सूचना संकलन के लिए हो या अपने पाठकों के साथ बेहतर जुडाव के लिए हो या फिर कंटेंट के वितरण के लिए हो, वे इसको पत्रकारों के लिए एक बेहतर अनुभव बनाना चाहते हैं.

खास तौर पर पत्रकारों के लिए और भी कई मंच हैं और वे ‘लाइव’ का उपयोग कर स्थल से रिपोर्टिंग कर सकते हैं या फिर क्यूऐंडएज की मेजबानी कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version