अब सेंडर को कर सकेंगे पूरी तरह ब्लॉक
कई बार आपको ऐसे लोगों के मेल आते हैं, जो आप पढ़ना ही नहीं चाहते. पहले ऐसे मेल आने पर आप उन्हें एक-एक स्पैम में भेजते थे, लेकिन अब आप चाहें, तो इन लोगों सीधे ब्लॉक कर सकते हैं. ऐसा करने पर इनके मेल आपको िदखेंगे ही नहीं और सीधे स्पैम में चले जायेंगे. गूगल […]
कई बार आपको ऐसे लोगों के मेल आते हैं, जो आप पढ़ना ही नहीं चाहते. पहले ऐसे मेल आने पर आप उन्हें एक-एक स्पैम में भेजते थे, लेकिन अब आप चाहें, तो इन लोगों सीधे ब्लॉक कर सकते हैं. ऐसा करने पर इनके मेल आपको िदखेंगे ही नहीं और सीधे स्पैम में चले जायेंगे.
गूगल ने अपनी इ-मेल सर्विस जीमेल के लिए नये फीचर की शुरुआत की है, जिसकी मदद से किसी भी अनचाहे इ-मेल को बिना स्पैम में डाले सेंडर को ब्लॉक किया जा सकेगा. इसके बाद वह आपको कोई ईमेल नहीं भेज पाएगा. इसके अलावा जीमेल ने एंड्रॉयड एप्प के लिए भी एक खास फीचर शुरू किया है. यह नया फीचर फेसबुक और ट्विटर के ब्लॉक फीचर जैसा ही है. पहले किसी भी अनचाहे ईमेल को स्पैम मार्क करना होता था, जिससे सिर्फ वही मेल स्पैम में जाती थी. पर अब इस नये फीचर के जरिए सेंडर को परमानेंट ब्लॉक किया जा सकेगा. अगर आपको किसी अनचाहे मेल को ब्लॉक करना है तो आप उस मेल को खोलकर सबसे ऊपर बने मेन्यू को क्लिक करके सेंडर को ब्लॉक कर सकते हैं. इसके बाद सेंडर के मेल खुद से आपके स्पैम फोल्डर में चले जाएंगे. हालांकि इस फीचर से उस सेंडर के पहले के भेजे हुए मेल स्पैम नहीं जाएंगे बल्कि आगे से आने वाले तमाम मेल स्पैम में जाएंगे.
एंड्रॉयड एप्प के लिए अनसब्सक्राइब फीचर
गूगल ने ब्लॉक फीचर के साथ ही जीमेल के एंड्रॉयड एक में एक अनसबस्क्राइब फीचर जोड़ा, जो आपके फायदे का साबित होगा. इस फीचर का यूज करके आप किसी भी ईमेल सर्विस को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर अगर आपने किसी वेबसाइट का न्यूजलेटर सब्सक्राइब कर लिया है और आपके ना चाहते हुए भी उसकी मेल आपके इन्बॉक्स में आ रही है, तो आप अनसब्सक्राइब फीचर को यूज करके उस न्यूजलेटर को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं. यह सर्विस पिछले साल जीमेल वेब के लिए शुरू की गयी थी, जिसे अब गूगल ने एंड्रॉयड एप्प पर भी लाने का फैसला किया है.
फिलहाल यह फीचर आइओएस के लिए कब लॉन्च होगा इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.