भारत में 6 नवंबर से बिकेगी एप्पल की स्मार्टवॉच

नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज एप्पल अंतत: 6 नवंबर को अपनी स्मार्टवॉच ‘एप्पल स्मार्ट’ भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. इस साल अप्रैल में इसे कई देशों मसलन अमेरिका, फ्रांस, जापान और ब्रिटेन में पेश किया गया था. अन्य देशों में इसे चरणबद्ध तरीके से उतारा जाएगा. एप्पल की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:28 PM

नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज एप्पल अंतत: 6 नवंबर को अपनी स्मार्टवॉच ‘एप्पल स्मार्ट’ भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. इस साल अप्रैल में इसे कई देशों मसलन अमेरिका, फ्रांस, जापान और ब्रिटेन में पेश किया गया था.

अन्य देशों में इसे चरणबद्ध तरीके से उतारा जाएगा. एप्पल की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार भारत में यह स्मार्टवॉच 6 नवंबर से मिलेगी. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. तीन संस्करणों एप्पल वॉच स्पोर्ट, एप्पल वॉच और एप्पल वॉच एडिशन तथा दो आकार 38एमएम और 42 एमएम में पेश एप्पल वॉच के गोल्ड मॉडल की कीमत 349 डालर (23,000 रुपये) से 17,000 डालर (11 लाख रुपये) के बीच है. एप्पल ने हाल में अपने नए संस्करण के लिए लग्जरी ब्रांड हर्मेस से करार किया है. इसकी कीमत 1,100 डालर (71,300 रुपये) से शुरू होती है

Next Article

Exit mobile version