23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G Data Consumption: 4जी से कितना ज्यादा डेटा का इस्तेमाल कर रहे 5जी यूजर्स

5G Data Consumption: देश में 5जी इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है. डेटा की खपत सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ कर 17.4 एक्साबाइट प्रतिमाह है. यह सबसे अधिक में से है.

5G Data Consumption In India: भारत में पीएम मोदी ने अक्टूबर 2022 में 5जी सर्विस लॉन्च की और इसके बाद देश में 5G डिवाइस इकोसिस्टम तेज रफ्तार से विकसित हो रहा है. भारत में 5G यूजर्स 4G की तुलना में लगभग 3.6 गुना ज्यादा मोबाइल डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं. नोकिया ने एक रिपोर्ट जारी कर यह जानकारी दी गई है.

भारत में 5जी सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले मोबाइल ग्राहक 4जी उपभोक्ताओं की तुलना में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 3.6 गुना अधिक कर रहे हैं. दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी नोकिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.

देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत अक्तूबर, 2022 में हुई थी. नोकिया की बुधवार को जारी ‘मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स’ रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में कुल डेटा ट्रैफिक में 5जी का योगदान 15 प्रतिशत रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में यूजर्स ने 17.4 एक्साबाइट प्रति माह की खपत की.

Ericsson 5G Report: 2028 तक भारत बन जाएगा 5G का ग्लोबल लीडर, पढ़ें पूरी खबर

पिछले पांच साल की तुलना में डेटा इस्तेमाल की सालाना वृद्धि 26 प्रतिशत रही है. एक एक्साबाइट एक अरब गीगाबाइट (जीबी) के बराबर होता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में डेटा इस्तेमाल में बढ़ोतरी में 5जी ने उत्प्रेरक की भूमिका निभाई है. 2023 में कुल डेटा ट्रैफिक में 5जी का हिस्सा 15 प्रतिशत रहा.

देश में 5जी उपकरण का इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है. कुल सक्रिय 79.4 करोड़ 4जी उपकरणों में से 17 प्रतिशत यानी 13.4 करोड़ अब 5जी सक्षम हैं. नोकिया इंडिया के विपणन और कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख अमित मारवाह ने कहा, भारत में डेटा की खपत साल-दर-साल आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ कर 17.4 एक्साबाइट प्रतिमाह हो गयी है. यह दुनिया में सबसे अधिक डेटा खपत में से है. औसतन एक व्यक्तिगत ग्राहक प्रतिमाह 24 जीबी डेटा का उपभोग कर रहा है.

5G in India: हाई-स्पीड डेटा के साथ इन सेक्टर्स को भी मिलेगा बूस्ट, पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें