5G Phone Guide: 5G स्मार्टफोन खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 5 चीजें, वरना नुकसान पक्का

5G Phone Guide: एक स्मार्टफोन खरीदने के समय उसका लुक, डिजाइन और कैमरा के साथ-साथ कई चीजों को देखना जरूरी होता है.

By Rajeev Kumar | December 11, 2024 3:15 PM

5G Phone Guide: आप अगर एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. एक स्मार्टफोन खरीदने के समय उसका लुक, डिजाइन और कैमरा के साथ-साथ कई चीजों को देखना जरूरी होता है.

5G नेटवर्क और बैंड्स

5G फोन लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने एरिया में 5G नेटवर्क चेक करना चाहिए. 5G कनेक्टिविटी को OpenSignal और nPerf वेबसाइट से चेक किया जा सकता है. कोई 5G फोन इसलिए नहीं ले लें कि दुकानदार ने उसे अच्छा बता दिया है. फोन में 5G बैंड्स को चेक कर लेना चाहिए. इस समय तीन तरह के 5G बैंड उपलब्ध हैं, जिनमें 5G n1, n3, n7 शामिल हैं.

प्रॉसेसर, रैम और स्टोरेज

5G स्मार्टफोन लेने से पहले उसमें मिलने वाले प्रॉसेसर को जरूर चेक कर लें. 5G नेटवर्क के लिए एक पावरफुल प्रॉसेसर होना जरूरी होता है. एक अच्छे 5G स्मार्टफोन में कम से कम 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज होना जरूरी है.

बैटरी और अपडेट्स पर नजर

5G नेटवर्क में बैटरी कंजप्शन अधिक होता है. ऐसे में कोशिश करना चाहिए स्मार्टफोन 5000mAh या इससे अधिक कैपेसिटी का हो. स्मार्टफोन खरीदने समय इस बात का जरूर ध्यान देना चाहिए कि उसके ऑपरेटिंग सिस्टम को कब तक अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Tech Tips: इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो कभी इधर-उधर नहीं जाएगी आपकी WhatsApp Chat

WhatsApp Status Secret Trick: चुपके से देखें किसी का भी स्टेटस, कर लें यह आसान सेटिंग

Next Article

Exit mobile version