खुशखबरी: वॉट्सएप यूसर्ज को उपलब्ध करायेगा, वीडियो कॉल की सुविधा
क्या आप मैसेजिंग के लिए वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुश है. अब आप वॉट्सएप के जरिये वीडियो कॉल भी कर पायेंगे. मैसेजिंग एप वॉट्सएप ने कुछ समय पहले ही लोगों को कॉल करने की सुविधा प्रदान की थी अब इसमें वीडियो कॉल की सुविधा भी उपलब्ध करा दी जायेगी. एक जर्मन […]
क्या आप मैसेजिंग के लिए वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुश है. अब आप वॉट्सएप के जरिये वीडियो कॉल भी कर पायेंगे. मैसेजिंग एप वॉट्सएप ने कुछ समय पहले ही लोगों को कॉल करने की सुविधा प्रदान की थी अब इसमें वीडियो कॉल की सुविधा भी उपलब्ध करा दी जायेगी.
एक जर्मन वेबसाइट मसरकॉप्फ़ (macerkopf) के अनुसार यूजर्स इसमें मोबाइल के दोनों कैमरों का प्रयोग वीडियोकॉल के लिए कर पायेंगे.वॉट्सएप की अभिभावक कंपनी फेसबुक ने अपने मैसेंजर में लोगों को वीडियो कॉल की सुविधा प्रदान की है और अब वॉट्एप में भी इस सुविधा को उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है. संभव है कि वॉट्सएप का जो नया वर्सन आयेगा, उसमें यह सुविधा यूजर्स को मिल जायेगी.
सर्वप्रथम वाट्सएप के जरिये वीडियो कॉल करने की सुविधा आईओएस यूजर्स को मिलेगी उसके बाद एंड्रायड यूजर्स इस सुविधा का आनंद ले पायेंगे.वॉट्सएप के वीडियो कॉल में यूजर्स को अपना चेहरा एक विंडो में दिखेगा, जिसे वे कहीं भी शिफ्ट कर पायेंगे. वर्तमान में वॉट्सएप के 900 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं.