लेनेवो का के4 नोट पांच जनवरी को होगा भारत में लॉन्च
लेनेवो कंपनी ने अधिकारिक रूप से यह घोषणा कर दी है कि उसका के4 नोट 3जी रैम की सुविधा से परिपूर्ण होगा. पिछले जेनेरेशन के 3नोट में 2जीबी रैम की सुविधा थी. के4 नोट का नया संस्करण भारत में पांच जनवरी को लॉन्च किया जायेगा. कंपनी द्वारा ट्विटर पर शेयर किये गये टीजर में यह […]
लेनेवो कंपनी ने अधिकारिक रूप से यह घोषणा कर दी है कि उसका के4 नोट 3जी रैम की सुविधा से परिपूर्ण होगा. पिछले जेनेरेशन के 3नोट में 2जीबी रैम की सुविधा थी. के4 नोट का नया संस्करण भारत में पांच जनवरी को लॉन्च किया जायेगा.
कंपनी द्वारा ट्विटर पर शेयर किये गये टीजर में यह भी बताया गया है कि इस फोन में मैटल का फ्रेम होगा. इसमें हेलीओ एक्स 10 का प्रोसेसर होगा और इसमें 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी होगा.
कंपनी ने अभी इसके बारे में और जानकारी साझा नहीं की है. के3 नोट में 5.5 इंच का डिस्पले स्क्रीन है. यह एक 4जी फोन है और यह एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप से सुज्जित है.
के3 नोट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा था. इसबार कंपनी सेल्फी के फैन के लिए क्या सुविधा देगी, यह तो लॉन्च के बाद ही बता चल पायेगा.