फेसबुक बंद करेगा मोबाइल ऐप से फोटो सिंक फीचर करना होगा Moments का यूज

लोगों को आदत लगा फायदा उठा रहा फेसबुक फेसबुक ने मोबाइल ऐप से फोटो सिंक फीचर को हटाने का फैसला किया है. यह जल्द ही मोबाइल ऐप से फोटो सिंक का फीचर खत्म कर देगा. इस फीचर के जरिये आपकी गैलेरी की फोटो को फेसबुक पर सिंक करने का ऑप्शन मिलता है. इन सभी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 8:46 AM
लोगों को आदत लगा फायदा उठा रहा फेसबुक
फेसबुक ने मोबाइल ऐप से फोटो सिंक फीचर को हटाने का फैसला किया है. यह जल्द ही मोबाइल ऐप से फोटो सिंक का फीचर खत्म कर देगा. इस फीचर के जरिये आपकी गैलेरी की फोटो को फेसबुक पर सिंक करने का ऑप्शन मिलता है. इन सभी के पीछे वजह ‘मोमेंट्स’ ऐप है.
फेसबुक की शुरू से ही यह पॉलिसी रही है कि वह कई फीचर्स को पहले फेसबुक ऐप में शुरू करता है और फिर उसके लिए खास एप्प लॉन्च कर उस फीचर को ऐप से हटा देता है. ऐसे में यूजर्स को मजबूर होकर फेसबुक का बनाया हुआ ऐप यूज करना होता है, जिससे उसे काफी फायदा होता है. इसका ताजा उदाहरण फेसबुक का फोटो शेयरिंग ऐप मोमेंट्स है, जिसके लिए कंपनी ने मोबाइल ऐप से फोटो सिंक फीचर हटाने का फैसला किया है. फेसबुक जल्दी ही अपने मोबाइल ऐप से फोटो सिंक फीचर खत्म कर देगा. इस फीचर के जरिये आपकी गैलरी की फोटो को फेसबुक पर सिंक करने का ऑप्शन मिलता है.
अपने नये एेप को प्रमोट करने के लिए फेसबुक अपने ऐप से हटाता है कई फीचर
इस फीचर को खत्म करने के पीछे फेसबुक का अपना हित है, क्योंकि कंपनी अब लोगों को अपना ‘Moments’ ऐप यूज कराना चाहती है. इस साल की शुरुआत में फेसबुक ने एक खास फोटो शेयरिंग और सिंक ऐप ‘Moments’ लॉन्च किया है, जिसे यूजर्स ने खास तवज्जो नहीं दी. फेसबुक ने इसके लिए यूजर्स को यह बताना शुरू किया है कि 10 जनवरी के बाद से जिन्हें अपने फोन से प्राइवेटली फोटो शेयर करना है, वे फेसबुक के खास ऐप Moments यूज कर सकते हैं.
इससे पहले फेसबुक ने मैसेंजर ऐप लॉन्च किया था, पर यूजर्स तब फेसबुक ऐप से ही एक-दूसरे को मैसेज करते थे. इस वजह से मैसेंजर एेप में लोगों ने दिलचस्पी नहीं ली. पर फेसबुक ने अपने मोबाइल ऐप से मैसेज फीचर हटा लिया, जिससे यूजर्स को ना चाहते हुए भी मैसेंजर ऐप डाउनलोड करना पड़ा. इसके अलावा ऐसे कई उदाहरण है जब यह कंपनी अपने नये ऐप के लिए फेसबुक एेप से फीचर हटा देती है. इनमें फेसबुक ने अपने पेज के लिए खास ऐप लॉन्च किया है, जिसे लोग न चाह कर भी यूज कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version