फेसबुक के जरिये फ्री बेसिक्स के मुद्दे पर लोगों की राय जानेगी TRAI
नयी दिल्ली: दूरसंचार नियामक ट्राई उन लोगों से वापस संपर्क करेगा जिन्होंने फ्री बेसिक्स का समर्थन करने के लिए फेसबुक के एक फार्म (टेंपलेट) के जरिए टिप्पणियां की थीं. ये टिप्पणियां नेट निरपेक्षता से जुडे मुद्दे डेटा के लिए भिन्न मूल्य पर उसके परामर्श पत्र पर आई थीं.ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा […]
नयी दिल्ली: दूरसंचार नियामक ट्राई उन लोगों से वापस संपर्क करेगा जिन्होंने फ्री बेसिक्स का समर्थन करने के लिए फेसबुक के एक फार्म (टेंपलेट) के जरिए टिप्पणियां की थीं. ये टिप्पणियां नेट निरपेक्षता से जुडे मुद्दे डेटा के लिए भिन्न मूल्य पर उसके परामर्श पत्र पर आई थीं.ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा कि प्राधिकार को अब तक 18.27 लाख टिप्पणियां, राय या सुझाव मिले हैं. इनमें से 8.9 लाख फोन व 5.44 लाख फेसबुक मेल के जरिए आईं जिनमें फ्री बेसिक्स का समर्थन किया गया है. लेकिन इन टिप्पणियों में उन सवालों का जवाब नहीं है जो कि ट्राई ने पूछे थे.
नियामक को 3.81 टिप्पणियां ऐसे लोगों से मिली हैं जिन्होंने खुद को नेट निरपेक्षता का समर्थक बताया है.शर्मा ने कहा कि हालांकि, ये टिप्पणियां भी एक टेंपलेट में ही हैं लेकिन ये टेंपलेट थोडे बहुत अंतर के साथ सभी सवालों का जवाब देते हैं इसलिए उनसे वापस संपर्क करने की जरुरत नहीं हे.नियामक को टेंपलेट आधारित टिप्पणियों के अलावा लगभग 12,000 संदेश मिले हैं. ट्राई ने डेटा के लिए अलग अलग शुल्क दर के बारे में अपने परामर्श पत्र पर टिप्पणी देने की अंतिम तारीख बढाकर सात जनवरी कर दी है