नये साल में आयरनमैन तैयार करना चाहते हैं मार्क जुकेरबर्ग
वाशिंगटन : फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग नये साल को कुछ नया करना चाहते हैं. साल 2016 में जुकरबर्ग ने नया संकल्प लिया है. जुकरबर्ग ने कहा कि वो नये साल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट असिस्टेंट’ लाने की योजना बनायी है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट असिस्टेंट’ घरों के काम में उनकी मदद कर सकें. जुकरबर्ग ने फेसबुक […]
वाशिंगटन : फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग नये साल को कुछ नया करना चाहते हैं. साल 2016 में जुकरबर्ग ने नया संकल्प लिया है. जुकरबर्ग ने कहा कि वो नये साल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट असिस्टेंट’ लाने की योजना बनायी है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट असिस्टेंट’ घरों के काम में उनकी मदद कर सकें. जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिये लोगों से यह बात शेयर की.
जुकेरबर्ग ने अपनी प्रोजेक्ट की तुलना फिल्म आयरमैन की से करते हुए कहा कि आयरनमैन में जारविस की तरह का कुछ कल्पना कर सकते हैं. जकरबर्ग अपने इस नये प्रोजेक्ट की शुरुआत मौजूदा टेक्नोलॉजी के साथ करेंगे.इसके बाद टेक्नोलॉजी को अपनी आवाज समझने की ट्रेनिंग देंगे ताकि वह घर के प्रत्येक काम को कंट्रोल कर सके जैसे म्युजिक, लाइट व तापमान. उन्होंने कहा कि यह आयरनमैन डोरबेल बजने पर दोस्त के चेहरे की पहचान कर उनका स्वागत कर सके. इसके अलावा उन्होंने फैसला किया है कि वह प्रत्येक माह दो किताबें पढ़ेंगे और मंडारिन भी सीखेंगे.