13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नासा के नये खोज से अमेरिका बचायेगा अरबों डॉलर

वाशिंगटन: नासा ने पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकियों का विकास कर उन्हें परिष्कृत किया है और उसका कहना है कि इससे अमेरिकी वाणिज्यिक विमानन कंपनियों को ईंधन की खपत घटाकर आधे पर लाने में मदद मिल सकती है और भविष्य में 250 अरब डालर से अधिक की बचत हो सकती है. पिछले छह वर्षों के दौरान नासा […]

वाशिंगटन: नासा ने पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकियों का विकास कर उन्हें परिष्कृत किया है और उसका कहना है कि इससे अमेरिकी वाणिज्यिक विमानन कंपनियों को ईंधन की खपत घटाकर आधे पर लाने में मदद मिल सकती है और भविष्य में 250 अरब डालर से अधिक की बचत हो सकती है.

पिछले छह वर्षों के दौरान नासा की पर्यावरण के लिहाज से जिम्मेदार विमानन (ईआरए) परियोजना के अंतर्गत इन नई प्रौद्योगिकियों का विकास किया गया और इनके इस्तेमाल से विमानन कंपनियों के ईंधन उपयोग को घटाकर आधा किया जा सकता है और प्रदूषण में 75 प्रतिशत तक की कमी लाई जा सकती है.
नासा के सहायक प्रशासक (वैमानिकी अनुसंधान) जैवोन शिन ने कहा, ‘‘ यदि इन प्रौद्योगिकियों ने विमान के बेडे में अपनी जगह बना ली तो हमारे कंप्यूटर माडलों से पता चलता है कि 2025 और 2050 के बीच 255 अरब डालर की बचत हो सकती है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें