7 जनवरी को लांच होगा माइक्रोसॉफ्ट का बहुचर्चित टैबलेट ”सरफेस प्रो 4”
नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट अपने बहुचर्चित टैबलेट ‘सरफेस प्रो 4′ को सात जनवरी को भारतीय बाजार में पेश करेगी.अमेरिका की यह कपंनी पहली बार सरफेस को आधिकारिक रूप से भारतीय बाजार में पेश कर रही है. माइक्रोसाफ्ट के भारतीय मूल के प्रमुख सत्य नाडेला ने पिछले साल नवंबर में घोषणा की थी कि कंपनी […]
नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट अपने बहुचर्चित टैबलेट ‘सरफेस प्रो 4′ को सात जनवरी को भारतीय बाजार में पेश करेगी.अमेरिका की यह कपंनी पहली बार सरफेस को आधिकारिक रूप से भारतीय बाजार में पेश कर रही है. माइक्रोसाफ्ट के भारतीय मूल के प्रमुख सत्य नाडेला ने पिछले साल नवंबर में घोषणा की थी कि कंपनी इस उत्पाद को शीघ्र ही भारत में पेश करेगी.
कंपनी ने सात जनवरी के अपने कार्यक्रम के लिए मीडिया को जो निमंत्रण भेजा है उसमें सरफेस का जिक्र है. अमेरिकी बाजार में सरफेस प्रो 4 की कीमत 899 डालर है लेकिन भारतीय बाजार के लिए इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. बाजार सूत्रों का कहना है कि इसकी कीमत 75000 रुपये तथा इससे अधिक हो सकती है.