Netflix : अब घर बैठे देख सकेंगे सिनेमा
नेटफ्लिक्स दुनिया की सबसे बड़ी ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है. अब भारत में भी यह सेवा प्रदान करेगी. नेटफ्लिक्स के आने से इंटरटेनमेंट बाजार में बहुत बड़े बदलाव की संभावना है. आइये जानते हैं नेटफ्लिक्स क्या है ? इसके आने से किस तरह के बदलाव हो सकते है ? नेटफ्लिक्स की स्थापना 1997 में […]
नेटफ्लिक्स दुनिया की सबसे बड़ी ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है. अब भारत में भी यह सेवा प्रदान करेगी. नेटफ्लिक्स के आने से इंटरटेनमेंट बाजार में बहुत बड़े बदलाव की संभावना है. आइये जानते हैं नेटफ्लिक्स क्या है ? इसके आने से किस तरह के बदलाव हो सकते है ?
नेटफ्लिक्स की स्थापना 1997 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में की गयी थी.1999 में नेटफ्लिक्स ने पहली बार सबस्क्रिप्शन सर्विस की शुरुआत की. कंपनी के पास उस समय एक लाख डीवीडी के साथ इसके 10 मिलियन ग्राहक है. डीवीडी सेवा से शुरुआत करने वाली यह कंपनी अब इंटरनेट के माध्यम से लोगों को मनचाहा कंटेट प्रदान करती है.2011 में नेटफ्लिक्स का अमेरिका में 23 मिलियन व अमेरिका से बाहर 26 मिलियन सबस्क्राइबर थे.
फिल्म देखना हो जायेगा आसान
इंटरनेट की मदद से नेटफलिक्स भारतीय ग्राहकों को जब वे चाहें, जहां वे चाहें और जैसे वे चाहें, कंटेंट देखने का अधिकार दे रही है. भारत में उसकी सेवा का शुल्क 500 रुपए (बेसिक), 650 रुपए (स्टेंडर्ड) व 800 रुपए (प्रीमियम) रहेगा.नेटफ्लिक्स ऐसे समय भारत में आ रही है, जब ज्यादातर दूरसंचार कंपनियां 4G पर निवेश कर रही हैं. भारत में अधिकांश युवा फिल्म देखने के शौकीन हैं. 4G के आने से लाइव स्ट्रीमिंग में तेजी आयेगी और लोग आसानी से फिल्में देख पायेंगे.
दुनिया की 130 देशों में है सेवा
नेटफ्लिक्स भारत सहित नाइजीरिया, पोलैंड, सिंगापुर, साउथ कोरिया, तुर्की, इंडोनेशिया समेत 130 देशों में सेवा देती है. कंपनी का कहना है कि यह दुनिया भर में 69 मिलियन यूजर्स के साथ दुनिया का सबसे बड़ी इंटरनेट टेलिवीजन नेटवर्क है.