Loading election data...

नासा ने NISAN की चालकरहित कार का परीक्षण किया

वाशिंगटन: नासा के वैज्ञानिकों ने जापान की वाहन कंपनी निसान की पूर्ण इलेक्ट्रिक चालकरहित कार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इसमें रोबोटिक्स साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है. पिछले एक साल से नासा एम्स रिसर्च सेंटर तथा निसान उत्तरी अमेरिका स्वायत्त ड्राइविंग प्रौद्योगिकी पर मिलकर काम कर रहे थे, जिसका एक दिन उपभोक्ता वाहनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 7:24 PM

वाशिंगटन: नासा के वैज्ञानिकों ने जापान की वाहन कंपनी निसान की पूर्ण इलेक्ट्रिक चालकरहित कार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इसमें रोबोटिक्स साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है. पिछले एक साल से नासा एम्स रिसर्च सेंटर तथा निसान उत्तरी अमेरिका स्वायत्त ड्राइविंग प्रौद्योगिकी पर मिलकर काम कर रहे थे, जिसका एक दिन उपभोक्ता वाहनों में इस्तेमाल किया जा सके. वैज्ञानिकों ने निसान के पूर्ण इलेक्ट्रिक लीफ वाहन का केंद्र में सफल परीक्षण किया. निसान लीफ वाहन में कैमरा, सेंसर और सेल्युलर डाटा नेटवर्किंग लगे हैं और इसमें रोबोटिक्स साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version