..अब LED बल्ब के साथ लीजिए संगीत का मजा
प्रख्यात इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने LED बल्ब वाला स्पीकर पेश किया है. अमेरिका में चल रहे सीईएस 2016 मेले में सोनी ने इसे लांच किया. इस बल्ब की खास बात है कि इसमे स्पीकर भी मौजूद है. यह बल्ब, स्मार्टफोन के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है तथा इसकी चमक एवं साउंड वॉल्यूम […]
प्रख्यात इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने LED बल्ब वाला स्पीकर पेश किया है. अमेरिका में चल रहे सीईएस 2016 मेले में सोनी ने इसे लांच किया. इस बल्ब की खास बात है कि इसमे स्पीकर भी मौजूद है. यह बल्ब, स्मार्टफोन के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है तथा इसकी चमक एवं साउंड वॉल्यूम को कंट्रोल किया जा सकता है.
रिमोट कंट्रोल से इसे नियंत्रित किया जा सकता है. इस नये दिलचस्प खोज से अब घरों में अतिरिक्त स्पीकर नहीं लेना पड़ेगा. अब देखना यह है कि भारतीय बाजार में यह कब पेश होता है.