हाइक का आरोप, फेसबुक ने बंद किये विज्ञापन

नयी दिल्ली: भारत की कंपनी हाइक मेसेंजर ने फेसबुक पर उसके विज्ञापनों के एक विकल्प को बंद करने आरोप लगाया जिससे लोग इस चैटिंग एप्लिकेशन वेबसाइट पर जा सकते हैं.भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल के पुत्र केविन मित्तल की कंपनी हाइक, फेसबुक के स्वामित्व वाले एप्लिकेशन व्हाट्सऐप से प्रतिस्पर्धा कर रही है. हाइक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 5:43 PM

नयी दिल्ली: भारत की कंपनी हाइक मेसेंजर ने फेसबुक पर उसके विज्ञापनों के एक विकल्प को बंद करने आरोप लगाया जिससे लोग इस चैटिंग एप्लिकेशन वेबसाइट पर जा सकते हैं.भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल के पुत्र केविन मित्तल की कंपनी हाइक, फेसबुक के स्वामित्व वाले एप्लिकेशन व्हाट्सऐप से प्रतिस्पर्धा कर रही है. हाइक का स्वामित्व भारती और जापान के साफ्टबैंक के संयुक्त उद्यम के पास है.

हाइक के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विज्ञापनकर्ताओं के पास अन्य विकल्पों में एक विकल्प ‘सेंड पीपल टू योर वेबसाइट’ का भी है. कुछ सप्ताह पहले हमारे लिए इस विकल्प का उपयेाग बंद कर दिया गया जबकि हम अन्य गैर प्रमुख विकल्प का उपयोग कर सकते हैं.” प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआत में उन्हें लगा कि यह तकनीकी खामी है लेकिन जब हमारी टीम ने फेसबुक को पत्र लिखा तो सोशल नेटवर्किंग साइट ने कहा कि हाइक अपना विज्ञापन नहीं डाल सकेगी.

Next Article

Exit mobile version