13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6G Services: Nokia का IISC के साथ पार्टनरशिप, नई 6जी लैब में मिलकर करेंगे काम

6g Services: आपको जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि नोकिया ने अक्टूबर 2023 में बेंगलुरु में अपने वैश्विक अनुसंधान एवं विकास केंद्र में 6जी प्रयोगशाला खोली थी.

6G Services: बहुराष्ट्रीय संचार कंपनी नोकिया 6जी प्रौद्योगिकियों और 6जी इस्तेमाल को लेकर संयुक्त रूप से शोध करने के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के साथ साझेदारी की है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बेंगलुरु में नोकिया की नई 6जी प्रयोगशाला में नोकिया और आईआईएससी एक साथ काम करेंगे. वे अनुसंधान के तीन प्रमुख क्षेत्रों 6जी रेडियो प्रौद्योगिकियां, 6जी आर्किटेक्चर और 6जी एयर इंटरफेस में मशीन लर्निंग के अनुप्रयोग पर अनुसंधान करेंगे.

6जी प्रतिबद्धता का विस्तार करने की घोषणा

आपको बता दें कि विज्ञप्ति में आगे यह भी कहा गया, ‘‘ नोकिया 6जी प्रौद्योगिकियों और 6जी इस्तेमाल को लेकर संयुक्त रूप से शोध करने के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के साथ साझेदारी करते हुए भारत में अपनी 6जी प्रतिबद्धता का विस्तार करने की आज घोषणा करती है. इसका भारत में सीधा सामाजिक प्रभाव होगा.’’ आपको जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि नोकिया ने अक्टूबर 2023 में बेंगलुरु में अपने वैश्विक अनुसंधान एवं विकास केंद्र में 6जी प्रयोगशाला खोली थी. फिलहाल नोकिया की पेरेंट कंपनी एचएमडी ने एमडबल्यूसी में अपने नए फोन को लॉन्च करने जा रही है. आपको बता दें कि एमडबल्यूसी को आयोजन बार्सिलोना में 26 फरवरी से किया जाना है.

1. नोकिया ने किसके साथ 6G प्रौद्योगिकियों पर शोध करने की साझेदारी की है?

नोकिया ने भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के साथ साझेदारी की है.

2. 6G प्रयोगशाला कहाँ स्थित है?

6G प्रयोगशाला बेंगलुरु में स्थित है.

3. नोकिया और IISc किस तीन प्रमुख क्षेत्रों में अनुसंधान करेंगे?

वे 6G रेडियो प्रौद्योगिकियां, 6G आर्किटेक्चर और 6G एयर इंटरफेस में मशीन लर्निंग के अनुप्रयोग पर अनुसंधान करेंगे.

4. नोकिया की 6G प्रतिबद्धता का भारत में क्या प्रभाव होगा?

यह भारत में सीधा सामाजिक प्रभाव डालने की उम्मीद है.

5. नोकिया ने 6G प्रयोगशाला कब खोली थी?

नोकिया ने अक्टूबर 2023 में अपनी 6G प्रयोगशाला खोली थी.

Also Read: Adani Uber Collaboration: उबर की ड्राइविंग सीट पर अदाणी! ऑनलाइन कैब कंपनी के साथ डील के दिये संकेत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें