ऑड-इवेन के फार्मूले से निजात दिलाने के लिए “हाइक” ने लांच किया ऐप

नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट "हाइक" ने आज एक ऐसा ऐप लांच किया है जो, दिल्ली के ऑड-इवेन फार्मूले में आपकी मदद कर सकता है. यह ऐप उनलोगों के लिए है जो ऑड -इवेन की समस्या से निजात पाने के लिए गाड़ी शेयर करना चाहते हैं. इस माइक्रोऐप की मदद से लोग अपनी गाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 10:51 PM

नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट "हाइक" ने आज एक ऐसा ऐप लांच किया है जो, दिल्ली के ऑड-इवेन फार्मूले में आपकी मदद कर सकता है. यह ऐप उनलोगों के लिए है जो ऑड -इवेन की समस्या से निजात पाने के लिए गाड़ी शेयर करना चाहते हैं.

इस माइक्रोऐप की मदद से लोग अपनी गाड़ी शेयर कर पायेंगे. हाइक ने इसमें इस बात का ध्यान रखा है कि लोग चैटिंग के बाद अपने कार शेयर करने के लिए स्वतंत्र रहेंगे. जिनके पास ऑड नंबर की गाड़ी है वो ऐप के सहारे इवेन वाले का मदद ले सकते हैं. अगर इवेन के दिन किन्हीं के पास ऑड-वाहन की जरुरत है तो वो ऐप के सहारे ऑड वाहन के मालिक की मदद ले सकते है.
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ऑड -इवेन स्कीम लागू किया है. यह 15 जनवरी तक चलेगी.

Next Article

Exit mobile version