वॉटस ऐप नहीं लेगी कोई शुल्क
गैजेट डेस्क दुनियाभर में त्वरिज मैसेजिंग के लिए पहचान बनाने वाली वॉटस ऐप ने आज घोषणा कर दी कि वो यूजर्स से किसी तरह का शुल्क नहीं लेगी. इससे पहले वॉटस ऐप ने घोषणा की थी कि एक साल फ्री उपयोग के बाद वॉटस ऐप यूजर्स से एक डॉलर की चार्जेज लिये जाने की बात […]
गैजेट डेस्क
दुनियाभर में त्वरिज मैसेजिंग के लिए पहचान बनाने वाली वॉटस ऐप ने आज घोषणा कर दी कि वो यूजर्स से किसी तरह का शुल्क नहीं लेगी. इससे पहले वॉटस ऐप ने घोषणा की थी कि एक साल फ्री उपयोग के बाद वॉटस ऐप यूजर्स से एक डॉलर की चार्जेज लिये जाने की बात की थी.कोई शुल्क नहीं लेने की बात की घोषणा वॉट्स ऐप ने ऑफिशीयल ब्लॉग ने की. वॉटस ऐप ने कहा कि पूरी दुनियाभर में हमारे बिलीयन यूजर्स है. यहां पर कंपनी ने यह भी घोषणा की वो थर्ड-पार्टी एड भी नहीं लेगी.
गौरतलब है कि वॉटस ऐप त्वरित मैसेज के लिए लोकप्रिय है. वर्ष 2014 में वॉटस ऐप को फेसबुक ने 19 बिलीयन डॉलर में खरीदा था. कंपनी ने कहा साल के शुरुआत में ऐसे टूल को टेस्ट किया है जो बिजनेस और ऑर्गेनाइजेशन के लिए अलग से प्लेटफार्म बनायेगा.