एचसीएल टेक का मुनाफा बढ़कर 1,920 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली : भारत की चौथी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक, एचसीएल टेक्नोलाजीज का मुनाफा दिसंबर में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1,920 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-जून के वित्त वर्ष का अनुपालन करने वाली एचसीएल टेक्नोलाजीज को पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 12:50 PM

नयी दिल्ली : भारत की चौथी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक, एचसीएल टेक्नोलाजीज का मुनाफा दिसंबर में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1,920 करोड़ रुपये रहा.

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-जून के वित्त वर्ष का अनुपालन करने वाली एचसीएल टेक्नोलाजीज को पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 1,915 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

एचसीएल टेक की आय अक्तूबर-दिसंबर की तिमाही के दौरान 11.4 प्रतिशत चढ़कर 10,341 करोड़ रुपये हो गया जो 2014-15 की इसी तिमाही में 9,283 करोड़ रुपये था.

कंपनी को जुलाई-सितंबर की तिमाही के दौरान 1,726 करोड़ रुपये का मुनाफा और 10,097 करोड़ रुपये की आय हुई थी.

समीक्षाधीन तिमाही में डालर के लिहाज से कंपनी का मुनाफा 5.4 प्रतिशत गिरकर 29.08 करोड रपए हो गया जबकि आय 5.1 प्रतिशत बढकर 1.56 अरब डालर रही.

Next Article

Exit mobile version