नयी दिल्ली : आईपैड और आईफोन विनिर्माता एपल ने देश में एकल ब्रांड खुदरा स्टोर खोलने और ई-कामर्स कारोबार शुरु करने के लिए मंजूरी मांगी है.इस संबंध में एपल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) को आवेदन भेजा है. सूत्रों ने बताया कि डीआईपीपी प्रस्ताव के संबंध में और सूचना मांग सकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी ने एकल ब्रांड खुदरा कारोबार और उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए भी मंजूरी मांगी है.’ एपल ने निवेश की राशि का जिक्र नहीं किया है और न ही यह बताया है कि कंपनी कितनी दुकानें खोलना चाहती है.एपल ने हालांकि इस संबंध में ई-मेल पर भेजे गए सवालों का जवाब नहीं दिया. सरकार द्वारा एकल ब्रांड खुदरा कारोबार के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मानदंड उदार बनाने के बाद एपल की यह पेशकश आयी है.
सरकार एकल ब्रांड खुदरा कारोबार करने वाली उन कंपनियों के लिए स्थानीय बाजार से उत्पाद खरीदने की अनिवार्यता में ढील भी दे सकती है जिनके पास अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी है और स्थानीय तौर पर उत्पाद खरीद पाना संभव नहीं है.
एकल ब्रांड खुदरा कारोबार करने वाली कंपनियों को इसके लिए ई-कामर्स कारोबार के परिचालन की भी मंजूरी है. एकल ब्रांड में फिलहाल 100 प्रतिशत एफडीआई की मंजूरी है. लेकिन 49 प्रतिशत से अधिक निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की अनुमति की जरूरत है.