नयी दिल्ली: दूरसंचार नियामक ट्राई व सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक में नेट निरपेक्षता बहस को लेकर आज जुबानी जंग जैसे हालात हो गये. दोनों पक्षों में यह बहस ऐसे समय में हुई है जबकि एक दिन बाद ही डेटा के भिन्न मूल्य को लेकर खुली चर्चा होनी है.
Advertisement
नेट निरपेक्षता: ट्राई व फेसबुक में जुबानी जंग
नयी दिल्ली: दूरसंचार नियामक ट्राई व सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक में नेट निरपेक्षता बहस को लेकर आज जुबानी जंग जैसे हालात हो गये. दोनों पक्षों में यह बहस ऐसे समय में हुई है जबकि एक दिन बाद ही डेटा के भिन्न मूल्य को लेकर खुली चर्चा होनी है. ट्राई ने नेट निरपेक्षता बहस के मामले […]
ट्राई ने नेट निरपेक्षता बहस के मामले में फेसबुक के रख को ‘बांटने वाला’ करार दिया है.उसने कहा है कि इस मुद्दे पर परामर्श की सारी प्रक्रिया को ‘केवल आंकडों का खेल व प्रायोजित चुनाव’ बना दिया गया.ट्राई ने इस बारे में 18 जनवरी को कंपनी फेसबुक को पत्र भेजा है. वहीं फेसबुक इंडिया ने ट्राई के आरोपों पर आज कहा कि ‘ उसे निशाना बनाया जा रहा है.’ कंपनी ने अपने फ्री बेसिक्स कार्यक्रम का बचाव किया है.
गैरतलब है कि पिछले कई दिनों से ट्राई व फेसबुक के बीच नेट निरपेक्षता को लेकर विवाद चल रहा है. फेसबुक नेट निरपेक्षता को लेकर बकायदा जोर-शोर से अभियान चला रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement