40 गुना ज्यादा तेज इंटरनेट लेकर आयेगा गूगल
गैजेट डेस्क दुनिया भर में सर्च इंजन के लिए फेमस गूगल कंपनी अब जल्द ही 5जी इंटरनेट सुविधा लायेगी. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक 5 जी इंटरनेट के सुविधा के लिए गूगल सौर ऊर्जा से चलने वाले ड्रोन का मदद लेगा. ऐसा माना जा रहा है कि गूगल के इस नये प्रोजेक्ट से 40 गुना […]
गैजेट डेस्क
दुनिया भर में सर्च इंजन के लिए फेमस गूगल कंपनी अब जल्द ही 5जी इंटरनेट सुविधा लायेगी. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक 5 जी इंटरनेट के सुविधा के लिए गूगल सौर ऊर्जा से चलने वाले ड्रोन का मदद लेगा. ऐसा माना जा रहा है कि गूगल के इस नये प्रोजेक्ट से 40 गुना ज्यादा स्पीड इंटरनेट यूजर्स को मिलेगा.
गूगल के इस प्रोजेक्ट को अभी गुप्त रखा गया है. हाइ फ्रीकेव्ंसी वेब से आसानी से डाटा को आसानी से ट्रांसफर किया जा सकेगा.
इससे पहले भी गूगल ने बैलून के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्रदान करने की बात कही है. गूगल’ के मुताबिक, ‘प्रोजेक्ट लून’ के तहत आकाश में बड़े-बड़े गुब्बारे छोड़े जायेंगे, जो धरती की सतह से करीब 20 किमी ऊपर समताप-मंडल में रहेंगे.