“गूगल सर्च” के प्रमुख सिंघल कंपनी छोड़ेंगे
सैन फ्रांसिस्को: गूगल के इंटरनेट सर्च कारोबार का लंबे समय से नेतृत्व कर रहे भारतीय मूल के अमित सिंघल इस महीने के अंत में कंपनी छोडेंगे और उनकी जगह जॉन जियानांद्रिया लेंगे जो इस समय गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट में आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस (एआई) में काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे […]
सैन फ्रांसिस्को: गूगल के इंटरनेट सर्च कारोबार का लंबे समय से नेतृत्व कर रहे भारतीय मूल के अमित सिंघल इस महीने के अंत में कंपनी छोडेंगे और उनकी जगह जॉन जियानांद्रिया लेंगे जो इस समय गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट में आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस (एआई) में काम कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे 47 वर्षीय सिंघल वर्ष 2000 में गूगल में शामिल हुए थे और वह कई प्रौद्योगिकी परियोजनाओं में शामिल रहे हैं जिनसे गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट का मूर्ति रुप देने और गूगल को दुनिया को सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक बनाने में मदद मिली है.
सिंघल ने गूगल प्लस पर अपनी सेवानिवृत्ति के बारे में लिखा है, ‘‘ 26 फरवरी, गूगल में मेरा आखिरी दिन होगा. मेरे संबंध सबसे महत्वपूर्ण चीज हैं जिसे मैंने जीवन में अर्जित किया है.’ गूगल में अपने 15 साल के कार्यकाल को एक ‘स्वप्न यात्रा’ बताते हुए सिंघल ने लिखा है कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं और अपना कुछ धन दान करना चाहते हैं