गैजेट डेस्क
वॉट्सऐप ग्रुप पर अब 100 नहीं 256 लोग जुड़े पायेंगे. अब तक वॉटस्ऐप में अधिकतम 100 लोगों की जोड़ने की क्षमता थी लेकिन, यह सीमा बढ़ाकर 256 का कर दिया है हलांकि कंपनी ने अभी सिर्फ आइओएस व एंड्रायड यूजर्स के लिए यह अपडेट जारी किया है. कंपनी कुछ दिनों बाद इसे विंडोज फोन, ब्लैकबेरी और अन्य प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध करायेगी.
वॉटेसएप मोबाइल मैसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या भारत में सात करोड तक पहुंच गयी है. जो पूरी दुनिया में WhatsApp के कुल यूजरों की संख्या का 10 प्रतिशत से भी अधिक है. वॉट्सऐप ने पिछले दिनों मैसेजिंग सर्विस को लाइफटाइम निशुल्क करने का घोषणा की थी. वॉट्सऐप ग्रुप लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस है. पिछले साल इसका अधिग्रहण फेसबुक ने कर लिया था.