कल वेलेंटाइन डे के मौके पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट फेसबुक पर लिखा, जिसमें उनके पालतू कुत्ते बीस्ट की तसवीर थी और पोस्ट में लिखा था, विल यू बी माई वेलेंटाइन? इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया और कइयों ने तो मार्क से यह सवाल भी किया कि आखिर क्यों अपनी वेलेंटाइन होने के बावजूद वे यह सवाल कर रहे हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए जुकरबर्ग ने लिखा कि वे नहीं यह उनका पालतू कुत्ता बीस्ट पूछ रहा है. जुकरबर्ग का यह पोस्ट कल काफी चर्चित रहा.
https://www.facebook.com/zuck/posts/10102652262845791
गौरतलब है कि जुकरबर्ग के पोस्ट हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. आज उन्होंने एक पोस्ट लिखा है कि वे 26 फरवरी को बर्लिन में होंगे. अपने फेसबुक पोस्ट में आज उन्होंने यह जानकारी दी है. जुकरबर्ग ने बताया कि फेसबुक को और बेहतर बनाने के लिए वे विश्व के अपने पसंदीदा शहरों में से एक बर्लिन में टॉउनहॉल कार्यक्रम का आयोजन करेंगे.
उन्होंने कहा कि टाउनहॉल कार्यक्रम का उद्देश्य फेसबुक को और बेहतर बनाना है. वे चाहते हैं कि बर्लिन और विश्व का समुदाय रोचक सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि यूरोप में फेसबुक के यूजर्स मुझसे सवाल करें. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि अगर आप भी मुझसे सवाल पूछना चाहते हैं, तो सवाल पूछ सकते हैं.