भूकंप आने से पहले आपका स्मार्टफोन जारी करेगा अलर्ट !
गैजेट डेस्क अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक नया ऐप डेवलप किया है. इस ऐप के माध्यम से भूंकप के पहले ही यूजर्स को अलर्ट मिलेगा.इस ऐप में कुछ सेंसर लगे हुए है. यह सेंसर भूंकप आने से पहले पूर्वानुमान लगायेगा. भूकंप के ठीक पहले ऐप यूजर्स को अलर्ट करेगा. इस ऐप को बर्कले यूनिवर्सिटी और […]
गैजेट डेस्क
अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक नया ऐप डेवलप किया है. इस ऐप के माध्यम से भूंकप के पहले ही यूजर्स को अलर्ट मिलेगा.इस ऐप में कुछ सेंसर लगे हुए है. यह सेंसर भूंकप आने से पहले पूर्वानुमान लगायेगा. भूकंप के ठीक पहले ऐप यूजर्स को अलर्ट करेगा. इस ऐप को बर्कले यूनिवर्सिटी और डच टेलीकॉम ने डेवलप किया. भूकंप वैज्ञानिकों ने इस ऐप का नाम "माय शेक " रखा है. बेहद कम बैटरी कंज्यूम करने वाले इस डिवाइस में "एक्सलोमीटर" लगा हुआ है.
"एक्सलरोमीटर" लगातार डाटा कलेक्ट करती है. इस ऐप का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में एक नेटवर्क को जोड़ना है जो भूकंप की त्वरित जानकारीदे सकें..मोबाइल वर्ल्ड कांफ्रेस 22-25 फरवरी को " माय शेक " नाम के ऐप को पेश किया जायेगा. यह बिलकुल फ्री ऐप होगा, जिसे सामान्य आदमी भी यूज कर सकता है.