सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया S7 व S7 Edge, कीमत 48,900 से 56,900
-गैजेट डेस्क- सैमसंग ने भारत में S7 व S 7 Edge लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही लंबे समय से गैजेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है. एप्पल आईफोन को कड़ी टक्कर देने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 48,900 से 56,900 तक है. अपने दमदार फीचर्स के लिए गैजेट प्रेमियो के बीच साख […]
-गैजेट डेस्क-
सैमसंग ने भारत में S7 व S 7 Edge लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही लंबे समय से गैजेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है. एप्पल आईफोन को कड़ी टक्कर देने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 48,900 से 56,900 तक है. अपने दमदार फीचर्स के लिए गैजेट प्रेमियो के बीच साख रखने वाली स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने यह फोन ऐसे समय लॉच किया है, जब प्रतिस्पर्धी कंपनियां बाजार में बेहतरीन फीचर्स के साथ सैमसंग को टक्कर देने के लिए तैयार हैं.
फीचर्स
सैमसंग S7 व S 7 Edge में S 6 के डिजायन के तुलना में कोई खास अंतर नहीं है. इसका लुक मिलता-जुलता है. 5.1 इंच के स्पीकर के साथ QHD सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. S7 व S 7 Edge में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी दी गयी है. रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल की है. 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
4 जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 8890 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए हैं. कंपनी के वेबसाइट में दर्ज जानकारी के मुताबिक यह उम्दा बैटरी बैकअप की सुविधा है. दोनों स्मार्टफोन को 1.30 मीटर गहरे पानी में आधा घंटे तक रखा जा सकता है.