डेटा सेंटर्स के नये डिजाइन के लिए गूगल बना फेसबुक के OCP का हिस्सा
गूगल ने फेसबुक के साथ किया करार दुनिया की सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक के साथ Open Compute Project के लिए करार किया है. इसके तहत बड़ी टेक कंपनियां डेटा सेंटर्स डिजाइन करने के नये तरीके पर काम करेंगे. पांच साल पहले फेसबुक ने ओपन कंप्यूट प्रोजेक्ट की शुरुआत की […]
गूगल ने फेसबुक के साथ किया करार
दुनिया की सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक के साथ Open Compute Project के लिए करार किया है. इसके तहत बड़ी टेक कंपनियां डेटा सेंटर्स डिजाइन करने के नये तरीके पर काम करेंगे. पांच साल पहले फेसबुक ने ओपन कंप्यूट प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी.
गौरतलब है कि इंटरनेट चलाने के लिए डेटा सेंटर्स अहल रोल प्ले करते हैं. इसे इंटरनेट सर्विस का नर्वस सिस्टम कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, क्योंकि फेसबुक और गूगल बिना डेटा सेंटर्स के काम ही नहीं कर सकते.
सभी बड़ी टेक कंपनियां अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा डेटा सेंटर्स पर खर्च करती हैं.
फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक पोस्ट में लिखा है, ‘आज गूगल ने ओपन कंप्यूट प्रोजेक्ट ज्वाॅइन किया है. गूगल इंडस्ट्री में हमेशा से बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर बनाता है इसलिए यह कदम डेवलपमेंट के मॉडल को दिखाता है. एक साथ काम करके हम इफिशिएंट डिजाइन बना सकेंगे जो पर्यावरण बचाने में मदद करेगा.’
पांच साल पहले तक बड़ी टेक कंपनियां अपने डेटा सेंटर्स और कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को सीक्रेट रखती थीं. इस तकनीक के जरिए वे दूसरी कंपनियों को मात देने की फिराक में रहती थीं.
आपको बता दें सिर्फ गूगल ही नहीं बल्कि 2014 में माइक्रोसॉफ्ट ने भी ओपन कंप्यूट प्रोजेक्ट (OCP) ज्वाॅइन किया था. इसके अलावा इस प्रोजेक्ट में दुनिया की मशहूर कंपनियां जैसे इंटेल, एप्पल, सिस्को, ज्यूनिपर नेटवर्क, लेनोवो, बैंक ऑफ अमेरिका और लेनोवो शामिल हैं.