न्यूज अपडेट, ट्रैफिक और मौसम की जानकारी देगा, स्मार्ट बाथरूम मिरर

अब न्यूज अपडेट, ट्रैफिक या फिर मौसम का हाल जानने के लिए आपको टेलीविजन या न्यूज चैनलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि अापके बाथरूममें लगा स्मार्ट मिरर ही आपको इन बातों की जानकारी दे देगा.गूगल के एक इंजीनियर ने कुछ अनोखा करते हुए बाथरूम के लिए नया स्मार्ट मिरर बनाया है. इस बाथरूम मिरर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 8:30 AM
अब न्यूज अपडेट, ट्रैफिक या फिर मौसम का हाल जानने के लिए आपको टेलीविजन या न्यूज चैनलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि अापके बाथरूममें लगा स्मार्ट मिरर ही आपको इन बातों की जानकारी दे देगा.गूगल के एक इंजीनियर ने कुछ अनोखा करते हुए बाथरूम के लिए नया स्मार्ट मिरर बनाया है. इस बाथरूम मिरर की खास बात यह है कि यह एंड्रॉइड पर काम करता है. यूजर को यह स्मार्ट मिरर न्यूज, डेली अपडेट और मौसम का हाल बताता है.
खास है स्मार्ट मिरर
इस स्मार्ट मिरर को गूगल में काम करने वाले मैक्स ब्रून ने बनाया है. स्मार्ट मिरर 2-वे मिरर एंड्रॉइड पावर्ड ग्लास है. ये क्रोमकास्ट, फायर टीवी स्टिक और नेक्सस प्लेयर के साथ काम करने में सक्षम है. इस मिरर को फिलहाल अमेजन के फायर टीवी स्टिक के साथ ऑपरेट किया जा रहा है.
यूजर को बनायेगा और भी स्मार्ट
यह स्मार्ट मिरर यूजर की लाइफ को और भी ज्यादा स्मार्ट बनाने वाला है. इस मिरर का प्रयोग करनेवाला यूजर सुबह-सुबह बाथरूम में जायेगा तो यह मिरर उसे डेली न्यूज और वेदर अपडेट देगा. इसके अलावा ये ट्रैफिक का हाल भी बतायेगा. इसमें रिमाइंडर भी सेट किया जा सकता है. इतना ही नहीं इस मिरर को वॉइस कमांड से भी ऑपरेट किया जा सकता है. ब्रून का कहना है कि ये बेसिक इंटरफेस पर काम करता है. अगर वेदर क्लाउडी है तो इसके यूजर इंटरफेस का रंग हल्का-सा बदल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version