जानें, फेसबुक को क्यों मांगनी पड़ी माफी ?
फ्रांसिस्को: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने पाकिस्तान में आत्मघाती विस्फोट के बाद प्रयोगकर्ताओं को सुरक्षा जांच अधिसूचना भेजने वाले ‘बग’ के लिए माफी मांगी है. होनूलुलू से लेकर ब्रसल्स और काहिरा से हांगकांग तक फेसबुक के प्रयोगकर्ताओं को यह अधिसूचना मिली. इस फीचर के लिए प्रयोगकर्ता अपने दोस्तों को यह संकेत दे सकते हैं कि […]
फ्रांसिस्को: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने पाकिस्तान में आत्मघाती विस्फोट के बाद प्रयोगकर्ताओं को सुरक्षा जांच अधिसूचना भेजने वाले ‘बग’ के लिए माफी मांगी है. होनूलुलू से लेकर ब्रसल्स और काहिरा से हांगकांग तक फेसबुक के प्रयोगकर्ताओं को यह अधिसूचना मिली.
इस फीचर के लिए प्रयोगकर्ता अपने दोस्तों को यह संकेत दे सकते हैं कि वे सुरक्षित हैं. फेसबुक ने बयान में कहा कि हमने बम विस्फोट के बाद लाहौर में सुरक्षा जांच को एक्टिवेट किया था, लेकिन गलती से यह ऐसे लोगों को भी पहुंच गया जो इस संकट से प्रभावित नहीं थे.
गौरतलब है कि जब भी कोई दुर्घटना होती है तो फेसबुक एक "सेफ्टी चेक" का ऑप्शन देता है. अगर किसी शहर में आप रहते हो तो ऐसे समय आप इसका इस्तेमाल कर अपने दोस्तों -परिजनों को अपने हालात के बारे में जानकारी दे सकते हैं.