फेसबुक, ट्विटर, एडल्ट वेबसाइटों को ब्लॉक कर रहा है उत्तर कोरिया

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया ने ऑनलाइन सूचनाओं के प्रसार पर अपनी चिंता जताते हुए फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर और दक्षिण कोरियाई वेबसाइटों पर रोक लगाने की आधिकारिक घोषणा की है.डाक और दूरसंचार मंत्रालय ने देश की मुख्य मोबाइल सेवा प्रदाता कोरियोलिंक पर तथा इंटरनेट उपभोक्ताओं को जानकारी दे रहे अन्य मंचों पर इस सप्ताह यह घोषणा डाली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 5:36 PM

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया ने ऑनलाइन सूचनाओं के प्रसार पर अपनी चिंता जताते हुए फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर और दक्षिण कोरियाई वेबसाइटों पर रोक लगाने की आधिकारिक घोषणा की है.डाक और दूरसंचार मंत्रालय ने देश की मुख्य मोबाइल सेवा प्रदाता कोरियोलिंक पर तथा इंटरनेट उपभोक्ताओं को जानकारी दे रहे अन्य मंचों पर इस सप्ताह यह घोषणा डाली.

उत्तर कोरिया के बहुत कम नागरिक इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. वे केवल सरकार द्वारा स्वीकृत इंट्रानेट का इस्तेमाल करते हैं. पहले यहां आने वाले विदेशी लोग बिना किसी पाबंदी के इंटरनेट सर्फ करने में सक्षम थे. नये प्रतिबंध उत्तर कोरिया में पर्यटकों या विदेशी नागरिकों के छोटे समूहों के लिए देश के बारे में बाहरी दुनिया को उसी समय जानकारी देने को और अधिक कठिन बना देंगे. मंत्रालय ने कहा है कि ‘सेक्स और वयस्क विषयों संबंधी वेबसाइटों’ को भी ब्लॉक कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version