एंड्रॉयड यूजर के लिए बेहद जरूरी हैं ये 5 शॉर्टकट

एंड्रॉयड यूजर्स की संख्या देश में सबसे अधिक है. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फोन में करने को काफी कुछ होता है. हम में से कई लोग एंड्रॉयड डिवाइस को काफी सालों से इस्तेमाल कर रहे होंगे तो वहीं कुछ नये यूजर भी होंगे, लेकिन हम इसकी कई खास बातों से अंजान हो सकते हैं. चाहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 8:35 AM
एंड्रॉयड यूजर्स की संख्या देश में सबसे अधिक है. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फोन में करने को काफी कुछ होता है. हम में से कई लोग एंड्रॉयड डिवाइस को काफी सालों से इस्तेमाल कर रहे होंगे तो वहीं कुछ नये यूजर भी होंगे, लेकिन हम इसकी कई खास बातों से अंजान हो सकते हैं. चाहे आप नये एंड्रॉयड यूजर हों या पुराने, ऐसे फीचर्स हैं जो आपको नहीं पता होंगे. आज हम बात करेंगे एंड्रॉयड के ऐसे ही कुछ कमाल शॉर्टकट्स की, जिन्हें आप जरूर इस्तेमाल करना चाहेंगे. ये शॉर्टकट्स हर एंड्रॉयड यूजर के लिए जरूरी हो सकते हैं, तो चलिए नजर डालते हैं इन शॉर्टकट्स पर-
1. बाइपास अनलॉकिंग : इस फीचर के जरिए आपके फोन को पता होगा कि कब फोन का अनलॉक होना सेफ है. साथ ही उस समय यह अनलॉक रहेगा. एक बार जब आप विश्वसनीय स्थान, डिवाइस और वॉइस एड कर लेंगे तब जब भी आपको फोन में कुछ करना हो आप पिन, पैटर्न या पासवर्ड जो स्किप कर पाएंगे.
2. टेक्स्ट से करें कॉल रिजेक्ट : आपका फोन कॉलर्स को खुद बता सकता है कि आप कॉल का जवाब नहीं दे सकते हैं. इसके लिए आप सेटिंग एप्प में जाकर कॉल पर जाएं, फिर सेट रिजेक्ट मेसेज, क्रिएट, अब टेक्स्ट लिखकर सेव कर दें. अब आप जब भी कॉल रिजेक्ट करना चाहें इस मेसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
3. ‘ओके गूगल देगा जवाब’ : अब आप ओके गूगल से कहीं भी कुछ भी पूछ सकते हैं. इसके लिए आप गूगल सर्च एप्प में जाकर ओके गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. कांटेक्ट विजेट : जिन लोगों को आप अधिक कॉल करते हों उनके कांटेक्ट को होम स्क्रीन पर सेव कर लें इससे आपको एड्रेस बुक में उस कांटेक्ट को नहीं ढूंढ़ना होगा.
5. कैमरा कई बार हमें जल्दी से कोई फोटो लेनी होती है, लेकिन फोन का लॉक अनलॉक कर एप्स में जाकर कैमरा ऑन करने तक में सारा सीन खराब हो जाता है, इसलिए अब एंड्रॉयड फोन में आप तुरंत ही कैमरा ऑन कर सकते हैं. लॉक स्क्रीन होने पर भी आपको कैमरे का ऑप्शन दिखेगा उसे लेफ्ट स्वाइप करें, कैमरा ऑन हो जाएगा. यह विकल्प हर एंड्रायड फोन में अलग-अलग हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version