फेसबुक पर अपने बच्चों की फोटो डाली तो हो जायेगी जेल!
जल्द ही एक ऐसा नियम आनेवाला है, जिसमें किसी ने अपने बच्चों की तसवीर को फेसबुक पर बिना उनकी मर्जी के पोस्ट किया तो मां-बाप को जेल हो सकती है. यदि आप भी फेसबुक पर फोटो शेयर करने का शौक रखते हैं, तो अब अपनी इस आदत या शौक पर थोड़ा कंट्रोल कीजिए. आपकी ये […]
जल्द ही एक ऐसा नियम आनेवाला है, जिसमें किसी ने अपने बच्चों की तसवीर को फेसबुक पर बिना उनकी मर्जी के पोस्ट किया तो मां-बाप को जेल हो सकती है. यदि आप भी फेसबुक पर फोटो शेयर करने का शौक रखते हैं, तो अब अपनी इस आदत या शौक पर थोड़ा कंट्रोल कीजिए. आपकी ये आदत आपको जेल पहुंचा सकती है.
दरअसल यह नियम फ्रांस में आने वाले कुछ नर प्राइवेसी नियमों में से एक हो सकता है. इस नियम के तहत यदि कोई माता-पिता अपने बेटे या बेटी की तस्वीर को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर उनकी मर्जी के खिलाफ पोस्ट करेंगे, तो बच्चे मां-बाप के मुकदमा किया जा सकेगा.
हालांकि, अभी यह नियम लागू नहीं हुआ है, लेकिन नियम लागू होने के बाद यदि कोई इस नियम का उल्लंघन करता है, तो 35 हजार डॉलर यानी करीब 24 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. ऐसा तभी होगा, जब तस्वीर बच्चों की मर्जी के बगैर पोस्ट की जायेगी.