फेसबुक मैसेंजर का चैटबॉट भारत आया, पूछें सवाल, यह है मेडिकल हेल्प साइट
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने चैटबोट्स फीचर शुरू किया है. यानी आप मैसेंजर से सवाल पूछ सकते हैं. हालांकि इससे अभी सिर्फ हेल्थ से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं. हेल्थ या खाने-पीने से जुड़े सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फेसबुक मैसेंजर में Lybrate को जोड़ना होगा. यह एक […]
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने चैटबोट्स फीचर शुरू किया है. यानी आप मैसेंजर से सवाल पूछ सकते हैं. हालांकि इससे अभी सिर्फ हेल्थ से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं.
हेल्थ या खाने-पीने से जुड़े सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फेसबुक मैसेंजर में Lybrate को जोड़ना होगा. यह एक मेडिकल हेल्प वेबसाइट है जिसके जरिये आप डॉक्टर्स से कंसल्ट कर सकते हैं और ऑनलाइन सवाल पूछ सकते हैं.
ऐसे यूज करें फेसबुक का यह चैटबॉट -मोबाइल में फेसबुक मैसेंजर इंस्टॉल्ड करें. फेसबुक आइडी से लॉग-इन करें. -मोबाइल के इंटरनेट ब्राउजर में http://m.me/lybrate टाइप करें. यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. इसमें से आपको Use Messenger App पर क्लिक करना है. -इसके बाद Lybrate आपके मैसेंजर के कॉन्टेक्ट्स में दूसरे फ्रेंड्स की तरह जुड़ जायेगा. -अब आप आम चैट की तरह इसमें सवाल सेंड कर सकते हैं.